फकीरमोहन पुरातन छात्र संसद की ओर से डॉ. प्रह्लाद चरण महांती की स्मृति सभा आयोजित
बालेश्वर, 17/11 (कृष्ण कुमार महांती):
फकीरमोहन महाविद्यालय पुरातन छात्र संसद की ओर से संसद के वरिष्ठ संस्थापक सदस्य दिवंगत डॉ. प्रह्लाद चरण महांती की स्मृति में एक श्रद्धांजलि और शोकसभा का आयोजन किया गया। यह सभा डॉ. प्रभात चंद्र चौधरी की अध्यक्षता में संसद कार्यालय में सम्पन्न हुई।
कार्यक्रम में डॉ. चौधरी, प्रो. शत्रुघ्न मलिक, प्रो. अजय पटनायक, यशोदानंदन आष, रमाकांत महांती, कल्याणी नंद, मधुसूदन बेहरा, प्रणीता मिश्र, शरत चंद्र मिश्र, लक्ष्मीनारायण घोष, गोपाल जेना, देवाशीष पानी आदि ने दिवंगत महांती जी को स्मरण करते हुए अपनी भावनाएँ व्यक्त कीं।
अंत में महासचिव विष्णु प्रसाद महांती ने अपने उद्बोधन के साथ धन्यवाद ज्ञापित किया।