कलेक्टर ने किया बालेश्वर में महीने भर चलने वाली उत्कलिका हस्तशिल्प एवं हथकरघा प्रदर्शनी का शुभारंभ
बालेश्वर, 20 दिसंबर (कृष्ण कुमार महान्ति): ओडिशा सरकार के हथकरघा, वस्त्र एवं हस्तशिल्प विभाग के अधीन ओडिशा राज्य सहकारी हस्तशिल्प निगम उत्कलिका द्वारा बालेश्वर में महीने भर चलने वाली हस्तशिल्प एवं हथकरघा प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है।
यह प्रदर्शनी शुक्रवार को उद्घाटित हुई, जो बालेश्वर शहर के सहदेवखुंटा बस स्टैंड के समीप स्थित सुरभि प्लाजा परिसर में आयोजित की जा रही है और 18 जनवरी तक चलेगी।
ओडिशा सरकार एवं हस्तशिल्प निदेशालय के सहयोग से आयोजित इस प्रदर्शनी का औपचारिक शुभारंभ जिलाधिकारी सूर्यवंशी मयूर विकास ने मुख्य अतिथि के रूप में किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में स्वदेशी उत्पादों के प्रति लोगों की रुचि लगातार बढ़ रही है और ओडिशा के कुशल कारीगरों द्वारा निर्मित हथकरघा एवं हस्तशिल्प सामग्री बालेश्वर के उपभोक्ताओं की मांग को पूरा करने में सहायक सिद्ध होगी।
उद्घाटन समारोह में उत्कलिका की प्रबंध निदेशिका ममता नायक, पूर्व प्रबंध निदेशिका कल्याणी पटनायक, उत्कलिका के उपाध्यक्ष प्रशांत महापात्र, सहायक निदेशक (हस्तशिल्प), बालेश्वर धन टुडू, तथा जिला शिल्पी संघ के अध्यक्ष उदय महान्ति सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
प्रदर्शनी में पाषाण शिल्प, काष्ठ शिल्प, पिपिली एप्लिक कार्य, पट्टचित्र, टेराकोटा, ढोकरा कास्टिंग, चांदी की तारकसी, बेंत, बांस एवं कांच से निर्मित हस्तशिल्प वस्तुएं प्रदर्शित की गई हैं। इसके साथ ही हथकरघा वस्त्र एवं अन्य पारंपरिक उत्पाद भी दर्शकों के लिए उपलब्ध कराए गए हैं।
आयोजकों के अनुसार, राज्य के विभिन्न भागों से आए 10 कुशल कारीगरों को अपनी हस्तनिर्मित वस्तुओं के विक्रय का अवसर प्रदान किया गया है। प्रदर्शनी को लेकर स्थानीय लोगों में विशेष उत्साह देखा जा रहा है। प्रतिदिन बड़ी संख्या में दर्शक यहां पहुंचकर हस्तशिल्प सामग्री की खरीद कर रहे हैं और ओडिशा की समृद्ध शिल्प परंपरा से रूबरू हो रहे हैं।
आयोजकों ने आशा व्यक्त की कि यह प्रदर्शनी न केवल शिल्पियों को उपयुक्त बाजार उपलब्ध कराएगी, बल्कि ओडिशा की हस्तशिल्प परंपरा के संरक्षण एवं प्रचार-प्रसार में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।