इंडियन डेफ क्रिकेट और बीसीसीआई लेवल-1 कोच देवदत्त बघेल का वेंकटेश्वर स्कूल द्वारा सम्मान
दिल्ली। इंडियन डेफ क्रिकेट टीम 18 जून से 27 जून तक 7 मैचों की टी-20 द्विपक्षीय सीरीज खेलने के लिए इंग्लैंड गई थी और धमाकेदार प्रदर्शन कर 7 मैचों की टी-20 सीरीज में 5-2 से जीत दर्ज कर प्रतियोगिता को जीतकर भारत का नाम रोशन किया। भारत के इस शानदार प्रदर्शन में जीत की हम भूमिका निभाने वाले इंडियन डेफ क्रिकेट और बीसीसीआई लेवल-1 कोच देवदत्त बघेल जब इंडिया लौटे तो उन्हें वेंकटेश्वर स्कूल द्वारा सम्मानित किया गया, वेंकटेश्वर स्कूल के चेयरमैन महावीर गोयल, प्रिंसिपल डॉ मनीषा शर्मा, डायरेक्टर गौतम मित्तल और हिना मित्तल ने उन्हें प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया और प्रसन्नता व्यक्त की और भविष्य में टीम और इसी प्रकार खेलें टीम के उज्जवल भविष्य की कामना की।