जिला स्तर पर आपदा प्रबंधन बैठक आयोजित
•बाढ़ नियंत्रण और जल निकासी सुधार पर विशेष जोर

बालासोर, 22 मई (कृष्ण कुमार महांती): प्राकृतिक आपदाओं की दृष्टि से संवेदनशील बालासोर जिला आपदा प्रबंधन को लेकर लगातार सक्रिय पहल कर रहा है। इसी क्रम में 21 मई को नव निर्मित ऑडिटोरियम में जिलाधिकारी सूर्यवंशी मयूर विकास की अध्यक्षता में एक महत्त्वपूर्ण जिला स्तरीय आपदा जोखिम न्यूनीकरण बैठक आयोजित की गई।
बैठक में भद्रक सांसद अभिमन्यु सेठी, बालासोर सांसद प्रताप चंद्र सारंगी के प्रतिनिधि शुभंकर महापात्र, जलेश्वर विधायक अश्विनी कुमार पात्र, बालासोर (सदर) विधायक मानस कुमार दत्ता, भोगराई विधायक गौतम बुद्ध दास, बस्ता विधायक सुबाशिनी जेना, जिला परिषद अध्यक्ष नारायण चंद्र प्रधान, रेमुणा विधायक गोविंद चंद्र दास के प्रतिनिधि कार्तिक चंद्र गिरि, तथा सोरो विधायक माधव डांडा के प्रतिनिधि अश्विनी कुमार महापात्र सहित कई जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।
अपर जिलाधिकारी हेमंत कुमार सिंह (राजस्व) एवं सुधाकर नायक (सामान्य), सदर के उपजिलाधिकारी प्रथमेश अरविंद राजेशिरके एवं नीलगिरी की उपजिलाधिकारी सुभाश्री रथ सहित विभिन्न विभागों, नगरपालिका, स्वैच्छिक संगठनों, ओड्राफ, सिविल डिफेंस, अग्निशमन और आपदा प्रबंधन इकाइयों के वरिष्ठ अधिकारी भी बैठक में सम्मिलित हुए।
सड़क एवं भवन, पीने का पानी एवं स्वच्छता, खाद्य आपूर्ति, सिंचाई, विद्युत, तहसील व ब्लॉक कार्यालयों, आवश्यक सेवाओं तथा ओड्राफ से जुड़े विभागाध्यक्षों ने अपनी तैयारियों की जानकारी साझा की। बैठक का संचालन अपर जिलाधिकारी हेमंत कुमार सिंह ने विषयवार किया।
प्रमुख चर्चा बिंदुओं में बाढ़ राहत एवं बचाव कार्य, आश्रय स्थलों की पूर्व तैयारी, पका हुआ भोजन, औषधियों का भंडारण, तटबंधों की मरम्मत, पाइपलाइन व नलकूपों के माध्यम से शुद्ध पेयजल की व्यवस्था, हाइजीन किट, हैलोजन टैबलेट, ओआरएस, ब्लीचिंग पाउडर की आपूर्ति तथा पशु टीकाकरण शामिल रहे।
विधायक सुबाशिनी जेना ने समय रहते बाढ़ रोकथाम के उपायों पर बल दिया। वहीं, विधायक मानस कुमार दत्ता ने खराब जल निकासी व्यवस्था को बाढ़ का एक प्रमुख कारण बताते हुए, नालों की मरम्मत और सफाई की तत्काल आवश्यकता जताई।
जिलाधिकारी ने सभी संबंधित विभागों को आवश्यक उपकरण और संसाधनों के साथ तैयार रहने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने चूड़ा आदि खाद्य सामग्री का पर्याप्त एवं गुणवत्तापूर्ण भंडारण सुनिश्चित करने और प्रमुख व्यापारियों के साथ पूर्व समन्वय बनाने पर बल दिया।
इसके अतिरिक्त, सभी ब्लॉकों में सैनिटरी नैपकिन, पॉलीथीन शीट, सुरक्षित पेयजल, और जनरेटर की उपलब्धता सुनिश्चित करने तथा ब्लॉक स्तरीय तैयारियों की शीघ्र समीक्षा बैठक आयोजित करने के निर्देश दिए गए।
बालासोर सदर उपसंभाग में 24x7 आपातकालीन नियंत्रण कक्ष संचालित हो रहा है, और स्वास्थ्य, सिंचाई तथा जल आपूर्ति सहित सभी प्रमुख विभागों को अपने नियंत्रण कक्षों को तुरंत सक्रिय करने के निर्देश दिए गए हैं।