मानव अधिकार संगठन MASS ने बहिघर परिसर में सामुदायिक भावना और उत्सव के साथ रक्षा बंधन मनाया

बालेश्वर, 10/4 (कृष्ण कुमार महंती):
भारतीय सामाजिक और सांस्कृतिक परंपराओं में से एक प्रमुख पर्व, 'रक्षा बंधन उत्सव,' सेवा-प्रधान सामाजिक संगठन मानव अधिकार सुरक्षा संसद (MASS) द्वारा आयोजित किया गया।
*Product Name* - *Kesh Art Bhringraj & Neem Hair Cleanser for Controlling Hair fall & Dandruff* *Product link* -
Powered by myUpchar
*Product Name* - *myUpchar 2% Salicylic Acid Serum For Acne, Pimples, Blackheads & Open Pores for both Women & Men - 50ml* *Product Link* -
Powered by myUpchar
यह उत्सव अजिमाबाद के बहिघर-विद्याभारती परिसर में स्थित 'संस्कृति सभागृह' में सम्पन्न हुआ। आयोजन की अध्यक्षता संगठन के अध्यक्ष अभय दास जी ने की, और सदस्य आश्रिता तरेई द्वारा इसका समन्वयन किया गया।
समाजसेवी बिक्राम पांडा, बिशप डी.बी. हृदय, फिल्म अभिनेता एवं निर्माता देव, अधिवक्ता परशुराम प्रधान, सुदर्शन जेना, गोपाल चंद्र जेना, हरिपद भूयां, विजय आचार्य, विजय दास अधिकारी, पूर्णचंद्र पांडा, मञ्जुलता बाला, अधिवक्ता ज्ञानरंजन मिश्रा, देवाशिष पांडा, विद्यार्धनायक, ज्योतिर्मयी सतपथी, प्रद्युम्न नायक, तरुप्रभा दास, सर्वेश्वर जेना, प्रणिता मिश्रा, चित्तरंजन दास, जलधर महंती, रविन्द्र दास, दिलीप पांडा, गुरुदत्त मिश्रा, चित्त रंजन मल्लिक, सचिंद्र दास, रतिकांत दास, सुधाकर सेठी एवं अन्य कई गणमान्य व्यक्तियों ने राखी पूर्णिमा एवं रक्षा बंधन उत्सव पर विचार-विमर्श किया।
इस अवसर पर प्रद्युम्न नायक एवं ज्योतिर्मयी सतपथी को जन्मदिन के उपलक्ष्य में पुष्पगुच्छ और शुभकामनाएं दी गईं। संगठन की महिला सदस्याओं ने सभी सदस्यों एवं अतिथियों को राखी बाँधी और मिठाईयों से सत्कार किया।