‘सम्बाद’ की पत्रकार सस्मिता साहू सहित ओडिशा के 4 पत्रकारों को मिला लाड़ली मीडिया सम्मान; 14 राज्यों के 97 लोगों को किया गया सम्मानित
बालेश्वर, 20/11 (कृष्ण कुमार मोहंती): सामाजिक संस्था पॉपुलेशन फर्स्ट और यूएनएफपीए द्वारा वर्ष 2025 के लिए ‘लाड़ली मीडिया अवॉर्ड’ का वितरण कल किया गया।
मुंबई स्थित टाटा थिएटर में आयोजित इस कार्यक्रम में सम्बाद की पत्रकार सस्मिता साहू सहित ओडिशा के 4 पत्रकारों को यह सम्मान प्रदान किया गया। अन्य तीन पत्रकार हैं—ऐश्वर्या महांति, शतरूपा सामंताराय और अंतरजीता नायक।
यह पुरस्कार हर वर्ष उन रिपोर्टों के आधार पर दिया जाता है, जिनमें समाज में महिलाओं से जुड़ी समस्याओं और जेंडर संवेदनशीलता को प्रभावी रूप से उजागर किया गया हो। ओडिशा में डाहणी प्रथा और गुनिया-गरेड़ी अंधविश्वास से जुड़े अपराधों पर आधारित रविवार सम्बाद में प्रकाशित फीचर ‘गुनिया गढ़े लो डाहणी’ के लिए सस्मिता साहू को यह सम्मान दिया गया है। उनकी रिपोर्ट में बताया गया था कि राज्य के 7 जिलों में डाहणी संदेह से जुड़े अपराध किस तरह भयावह रूप ले रहे हैं और अंधविश्वास का लाभ उठाकर गुनिया कैसे आदिवासी समुदायों को भयभीत कर रहे हैं।
कार्यक्रम में वरिष्ठ पत्रकार कल्पना शर्मा और हेप्ज़िबा पाठक अतिथि के रूप में उपस्थित थीं। पॉपुलेशन फर्स्ट की संस्थापक ए. एल. शारदा भी मौजूद थीं। कार्यक्रम संचालन योगेश पवार ने किया। इस अवसर पर 14 राज्यों के 97 व्यक्तियों को सम्मानित किया गया।