7 दिसंबर को भुवनेश्वर में 38वाँ बसंता मुदुली स्मृति समारोह: युवा कवि अमरेंद्र माधव दाश को किया जाएगा सम्मानित

Dec 5, 2025 - 23:25
 11
7 दिसंबर को भुवनेश्वर में 38वाँ बसंता मुदुली स्मृति समारोह: युवा कवि अमरेंद्र माधव दाश को किया जाएगा सम्मानित

भुवनेश्वर, 5/12 (कृष्ण कुमार महान्ति): 38वाँ बसंता मुदुली स्मृति समारोह रविवार, 7 दिसंबर को भुवनेश्वर स्थित बुद्धा टेम्पल ऑडिटोरियम में आयोजित होगा। इस अवसर पर युवा कवि अमरेंद्र माधव दाश को बसंता मुदुली कविता सम्मान प्रदान किया जाएगा। यह जानकारी बसंता मुदुली स्मृति संसद के सचिव कृष्ण कुमार महान्ति ने दी।

इस वर्ष का साहित्यिक स्मृति समारोह ओडिशा साहित्य अकादमी और बसंता मुदुली स्मृति संसद के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया जा रहा है। दिनभर चलने वाला कार्यक्रम सुबह 10 बजे आरंभ होगा। उद्घाटन ओड़िया भाषा, साहित्य और संस्कृति; उच्च शिक्षा; तथा खेल और युवा सेवाएँ विभाग के मंत्री श्री सूर्यवंशी सूरज करेंगे। उद्घाटन सत्र में प्रो. प्रफुल्ल कुमार महान्ति मुख्य अतिथि और कड़म्बिनी की संपादक डॉ. इति सामन्ता विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगी। इस सत्र की अध्यक्षता लेखक पबित्र पाणिग्रही करेंगे।

दूसरा सत्र सुबह 11.30 बजे शुरू होगा, जिसमें “ओड़िया कविता में क्रांतिकारी स्वर और कवि बसंता मुदुली” विषय पर संगोष्ठी आयोजित की जाएगी। इस सत्र की अध्यक्षता प्रसिद्ध कवि शत्रुघ्न पण्डाब करेंगे। वक्ता के रूप में डॉ. अभिराम बिस्वाल, डॉ. बैनुधर पाधी और डॉ. फणीन्द्र भूषण नंदा अपने विचार रखेंगे।

समापन सत्र दोपहर 2 बजे आरंभ होगा, जिसकी अध्यक्षता प्रतिष्ठित साहित्यकार देबदास छोटराय करेंगे। इस सत्र में 1987 से 2025 तक बसंता मुदुली कविता सम्मान प्राप्त कर चुके चालीस से अधिक कवि अपनी कविताएँ प्रस्तुत करेंगे। सत्र का संचालन कवि और गीतकार विजय मल्ल करेंगे।

समारोह में दो पुस्तकों का लोकार्पण भी होगा: Selected Poems of Basanta Muduli (अंग्रेजी), जिसे टाइम पास द्वारा प्रकाशित किया गया है, और चिह्न चालीशा, जिसमें सम्मानित चालीस कवियों की दो-दो कविताएँ शामिल हैं।

बसंता मुदुली स्मृति संसद की ओर से संयोजक अरुण खिलार ने पूरे राज्य के साहित्य प्रेमियों से इस महत्वपूर्ण सांस्कृतिक आयोजन में भाग लेने का आग्रह किया है।