International Astro Vastu Conference 2025 जयपुर में सम्पन्न ज्योतिष-वास्तु शोध, आध्यात्मिक साधना और सांस्कृतिक चेतना का दिव्य संगम संकल्प: एक अच्छा ज्योतिषी बनाने का। नया युग, नये ज्योतिषी।
जयपुर, 9 नवम्बर 2025:
National Institute of Ayurveda, Jaipur में रविवार को आयोजित International Astro Vastu Conference 2025 अत्यंत आध्यात्मिक एवं भव्य वातावरण में सम्पन्न हुआ। इस आयोजन का संयोजन आचार्य रजनीश पांडेय, संस्थापक — Shri Rishi Darshan Astrology Research Institute द्वारा किया गया।
कार्यक्रम का प्रारम्भ प्रातः मंगला दर्शन एवं प्रभात फेरी के साथ हुआ। इसके पश्चात सभागार में वेद-मंत्रोच्चारण, दीप प्रज्ज्वलन और शंखनाद के माध्यम से उद्घाटन सत्र संपन्न हुआ, जिसने पूरे परिसर में भक्ति, शांति और पवित्र ऊर्जा का वातावरण निर्मित किया।
इस दिव्य आयोजन में पूर्व महापौर एवं सांसद श्री अशोक लाहोटी, विधानसभा सदस्य बालमुकुंदाचार्य जी, गुरुदेव श्री अलबेली माधुरी शरण जी महाराज, बड़े भैय्या जी (प्रवीण जी) तथा आध्यात्मिक मार्गदर्शक रेणुका पण्ड्रिक गोस्वामी जी सहित अनेक आध्यात्मिक, सांस्कृतिक एवं सामाजिक प्रतिष्ठित व्यक्तित्वों की गरिमामयी उपस्थिति रही। मंच पर विद्वानों, ज्योतिषाचार्यों और संस्कृति साधकों का संगम देखा गया।
सम्मेलन में दिन भर चले विभिन्न बौद्धिक एवं आध्यात्मिक सत्रों में ज्योतिष-विज्ञान, वास्तु-ऊर्जा संतुलन, मन और चेतना पर ग्रह-ऊर्जा के प्रभाव, तथा धर्म-आधारित जीवनशैली जैसे विषयों पर गहन विमर्श हुआ।
विशेष आकर्षण रहा — “नारी से शक्ति — और शक्ति से समाज” नामक महिला सत्र, जिसमें समाज निर्माण में स्त्री की आध्यात्मिक और सांस्कृतिक भूमिका को केंद्रीय विषय बनाया गया।
दोपहर में आयोजित Grand Award Ceremony में ज्योतिष, शोध, साधना, समाज सेवा और संस्कृति संरक्षण के क्षेत्र में कार्यरत कई विद्वानों एवं व्यक्तित्वों को Gold, Silver, Bronze Awards, Jyotish Gaurav Samman, Lifetime Achievement Award तथा Appreciation Honors प्रदान किए गए।
यह सम्मान उन साधकों को समर्पित रहा जो सेवा, समर्पण और निरंतर साधना से समाज में ज्योतिष और आध्यात्मिक मार्गदर्शन की ज्योति जागृत कर रहे हैं।
कार्यक्रम के अंतिम सत्र में आयोजित हरि-नाम संकीर्तन ने वातावरण को पूर्णतः भक्ति-रस से भर दिया।
भक्तगण संगीत, नामजप और कीर्तन में लीन रहे।
अंत में प्रसाद वितरण के साथ यह दिव्य और सांस्कृतिक आयोजन सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ।
आयोजक आचार्य रजनीश पांडेय ने कहा:
“यह सम्मेलन केवल मंच या सभा नहीं — बल्कि भारतीय आध्यात्मिक ज्ञान, ज्योतिष-वास्तु विज्ञान और सांस्कृतिक चेतना के पुनर्जागरण का सामूहिक संकल्प है। हमारा उद्देश्य है — 'एक अच्छा ज्योतिषी बनाना', क्योंकि नया युग नये ज्योतिषियों की आवश्यकता लेकर आया है।