जिला प्रशासन ने मनाई बालेश्वर में प्रसिद्ध गीतगोविंद के रचयिता कवि श्री जयदेव जयंती

बालेश्वर, 30/04 (कृष्ण कुमार महांती): बालेश्वर जिला प्रशासन एवं जिला संस्कृति विभाग के संयुक्त तत्वावधान में प्रसिद्ध गीतगोविंद के रचयिता कवि श्री जयदेव की जयंती श्रद्धा और सांस्कृतिक गरिमा के साथ मनाई गई। यह आयोजन पावन अक्षय तृतीया के अवसर पर प्रातः 9:30 बजे बालेश्वर के सद्भावना सभागृह में आयोजित हुआ।
समारोह में बालेश्वर के अतिरिक्त जिलाधिकारी (सामान्य) श्री सुधाकर नायक मुख्य अतिथि तथा जिला परिषद की अतिरिक्त कार्यपालक अधिकारी डॉ. मधुस्मिता सामंतराय विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। दोनों अतिथियों ने कवि जयदेव के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर भक्ति भाव से उन्हें श्रद्धांजलि दी।
अपने संबोधन में श्री नायक ने कहा कि कवि जयदेव एक महान साहित्यकार थे, जिनकी रचना गीतगोविंद विश्व काव्य साहित्य में कालजयी स्थान रखती है। उन्होंने कहा, “कवि जयदेव ओडिशा का गौरव हैं और उनकी रचनाएं हमारी सांस्कृतिक धरोहर की जीवंत मिसाल हैं।”
डॉ. सामंतराय ने अपने विचार साझा करते हुए कहा कि जयदेव की कालातीत काव्यकला ने हमारी परंपरा को समृद्ध किया है और गीतगोविंद भक्ति एवं सौंदर्य का अनुपम संगम है।
इस अवसर पर साई नृत्य संगीत महाविद्यालय के कलाकारों ने गीतगोविंद पर आधारित भक्ति संगीत की मनमोहक प्रस्तुति दी, जिसने वातावरण को आध्यात्मिक बना दिया।
कार्यक्रम में सम्मानित वक्ता के रूप में साहित्यकार श्री सर्वेश्वर दास ने कवि जयदेव के जीवन और काव्यगत विशिष्टताओं पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि गीतगोविंद की कोमल पद्यशैली श्रोताओं और पाठकों को मंत्रमुग्ध कर देती है।
मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित कवि श्री प्रशांत दास ने कहा कि गीतगोविंद में कवि जयदेव ने राधा-कृष्ण के बीच अनन्य प्रेम और भक्ति का जो दिव्य समन्वय रचा है, वह उन्हें महाप्रभु श्रीजगन्नाथ के चरणों में आत्मसमर्पण की भावना से अनुप्राणित करता है। यह कृति सदा अमर रहेगी।
कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के अधिकारी, कर्मचारी, गणमान्य नागरिक और कलाकारों ने भाग लिया। संचालन का दायित्व जिला संस्कृति अधिकारी श्रीमती मनस्विनी राउत ने निभाया और अंत में उन्होंने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।