पूर्व सांसद रवींद्र जेना ने जलेश्वर में अनाथ हुए भाइयों की मदद के लिए बढ़ाया हाथ

May 18, 2025 - 20:12
 13
पूर्व सांसद रवींद्र जेना ने जलेश्वर में अनाथ हुए भाइयों की मदद के लिए बढ़ाया हाथ

बालेश्वर, 18/5: (कृष्ण कुमार महंती) — एक मानवीय पहल में पूर्व सांसद रवींद्र कुमार जेना ने जलेश्वर ब्लॉक के अरुहा पंचायत अंतर्गत मंगापोखरी गांव के दो नाबालिग भाइयों की मदद के लिए आगे आकर समय पर सहायता प्रदान की। इन बच्चों की मां की हाल ही में अचानक मृत्यु हो गई, जिससे वे पूरी तरह अनाथ हो गए।

बच्चों के पिता, सृष्टिधर सिंह, की मृत्यु आठ वर्ष पहले दिल का दौरा पड़ने से हो गई थी। इसके बाद से उनकी मां सीमा अपने मायके में रहकर दोनों बेटों की परवरिश कर रही थीं। दुर्भाग्यवश, कुछ दिन पहले उनकी भी मौत हो गई, जिससे 8 और 12 वर्ष के ये दोनों बच्चे न तो किसी अभिभावक के संरक्षण में रहे और न ही अंतिम संस्कार कराने के लिए उनके पास कोई आर्थिक साधन था।

स्थिति की जानकारी मिलते ही श्री जेना शनिवार को परिवार से मिलने पहुँचे। उन्होंने बच्चों को आवश्यक राशन, नए कपड़े और अंतिम संस्कार के लिए आर्थिक सहायता प्रदान की। साथ ही, उन्होंने बच्चों की शिक्षा और समग्र कल्याण के लिए दीर्घकालिक सहयोग का आश्वासन भी दिया और कहा कि वे आगे भी इन बच्चों के साथ खड़े रहेंगे।

बच्चों के परिजनों ने श्री जेना के इस संवेदनशील और समयोचित सहयोग के लिए गहरी कृतज्ञता व्यक्त की, जिससे इस कठिन समय में उन्हें राहत और संबल मिला।

इस अवसर पर जिला परिषद उपाध्यक्ष अनुप्रिया प्रधान, बीजेडी नेता लेनिन प्रधान, जिला बीजू छात्र जनता दल अध्यक्ष साइमन दास महापात्र, जलेश्वर नगरपालिका पार्षद गोविंद चंद्र साहू, पूर्व सरपंच मधुसूदन दत्ता, हरीश भुइंया, छात्र नेता गौरव दास, युवा नेता गौतम पात्र, प्रभात साहू, वार्ड सदस्य प्रीतिमाला प्रधान, बीजेडी नेता मनोज प्रधान तथा समाजसेवी तरिणी भुइंया और दीपु सामल सहित कई स्थानीय नागरिक उपस्थित थे।