बस्ता विधायक सुबासिनी जेना के प्रयास से लंगलेश्वर में आयोजित हुआ डायबिटीज रिवर्सल सेमिनार
* पूरे बालेश्वर जिले को डायबिटीज मुक्त बनाने का लिया गया संकल्प

बालेश्वर, 26/5 (कृष्ण कुमार महांती): कल अपराह्न लंगलेश्वर में बस्ता विधायक सुबासिनी जेना, ओडिशा के प्रतिष्ठित डायबिटीज रिवर्सल विशेषज्ञ डॉ. माधव नायक और आर.के. जेना फाउंडेशन के संयुक्त प्रयास से एक डायबिटीज रिवर्सल सेमिनार का आयोजन हुआ।
पूर्व सांसद एवं आर.के. जेना फाउंडेशन के प्रमुख रविंद्र कुमार जेना की अध्यक्षता में आयोजित इस सेमिनार का उद्घाटन बालेश्वर के उप जिलाधिकारी प्रथमेेश अरविंद राजसिर्के ने दीप प्रज्वलित कर किया। अपने प्रारंभिक संबोधन में श्री जेना ने बताया कि एक हालिया सर्वेक्षण के अनुसार देश में 24 करोड़ से अधिक लोग डायबिटीज से पीड़ित हैं और लगभग हर परिवार में कोई न कोई इसका शिकार है। उन्होंने आह्वान किया कि प्रत्येक व्यक्ति खुद को इस रोग से मुक्त करते हुए अपने परिवार और पाँच अन्य लोगों को भी इस दिशा में प्रेरित करें, ताकि बालेश्वर जिला एक दिन पूरी तरह डायबिटीज मुक्त बन सके।
विधायक सुबासिनी जेना ने उपस्थित सभी लोगों का स्वागत करते हुए डॉ. माधव नायक का धन्यवाद ज्ञापित किया और कहा कि एक जनप्रतिनिधि के रूप में अपने क्षेत्रवासियों के उत्तम स्वास्थ्य की ज़िम्मेदारी उनकी प्राथमिकता है। उन्होंने जीवनशैली से जुड़ी बीमारियों से सावधान रहने और एक स्वस्थ एवं रोगमुक्त जीवन जीने पर ज़ोर दिया।
उप जिलाधिकारी प्रथमेेश अरविंद राजसिर्के ने कहा कि भारत सहित दक्षिण एशिया के लोग अधिक मात्रा में हाई ग्लाइसेमिक फूड का सेवन करते हैं, जिससे वे डायबिटीज के प्रति अधिक संवेदनशील हैं। उन्होंने डायबिटीज और उससे संबंधित रोगों के प्रति सजग रहने और इस तरह के जनहितकारी प्रयासों की प्रशंसा करते हुए सेमिनार में उपस्थित सभी को इसका लाभ उठाने की सलाह दी।
एक अन्य अतिथि, शिक्षाविद डॉ. पंकज कुमार जेना ने कहा कि जैसे प्राचीन काल में महिषासुर को समाप्त करने के लिए मां दुर्गा का जन्म हुआ था, वैसे ही आज के युग में डायबिटीज रूपी महिषासुर से मुक्ति दिलाने के लिए विधायक सुबासिनी जेना और पूर्व सांसद रविंद्र कुमार जेना का यह पावन प्रयास अत्यंत सराहनीय है।
डायबिटीज रिवर्सल विशेषज्ञ डॉ. माधव नायक ने प्रोजेक्टर के माध्यम से लगभग दो घंटे तक डायबिटीज क्या है, क्यों इसकी रिवर्सल ज़रूरी है, और किस तरह इससे पूरी तरह मुक्ति पाकर एक सामान्य जीवन जिया जा सकता है, इस पर मार्गदर्शन दिया। उन्होंने प्राचीन एवं आधुनिक जीवनशैली और खानपान की तुलना करते हुए इसके दुष्प्रभावों से अवगत कराया और अंत में प्रतिभागियों के सवालों के उत्तर भी दिए।
इस अवसर पर पूर्व में डॉ. माधव नायक द्वारा आयोजित पाँच दिवसीय डायबिटीज रिवर्सल कैंप में हिस्सा लेकर बिना दवा और इन्सुलिन के पूर्णतः स्वस्थ हुए चक्रधर दास, मनोजंजन बिश्वाल और शुभेंदु मंगराज जैसे व्यक्तियों ने अपने अनुभव साझा किए।
कार्यक्रम में बालेश्वर जिला परिषद अध्यक्ष नारायण चंद्र प्रधान, बालेश्वर म्युनिसिपालिटी की अध्यक्षा सविता साहू, बस्ता और बालियापाल ब्लॉक समेत बालेश्वर एवं मयूरभंज जिलों के कई बुद्धिजीवी एवं आमजन उपस्थित थे, जिन्होंने कार्यक्रम को सफल बनाया।