कविता पाठ के माध्यम से बालेश्वर में मनाया गया श्रमिक दिवस

May 1, 2025 - 22:59
 10
कविता पाठ के माध्यम से बालेश्वर में मनाया गया श्रमिक दिवस

बालेश्वर, 1/5 (कृष्ण कुमार महान्ति): प्रसिद्ध प्रभु क्षीराचोरा गोपीनाथ मंदिर परिसर स्थित सभागार में "कवि की कविता में श्रमिक दिवस" शीर्षक से श्रमिक दिवस का अनूठा आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन राजेन्द्र राउत सेवा फाउंडेशन, बालेश्वर द्वारा किया गया।

फाउंडेशन के अध्यक्ष इं. बिरोज कुमार राउत की अध्यक्षता में आयोजित इस साहित्यिक सभा में बहीघर पत्रिका के प्रधान संपादक एवं प्रख्यात कवि अभय दास मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए और इस नवाचार की भूरी-भूरी प्रशंसा की। मानवाधिकार कार्यकर्ता सुधाकर सेठी ने कार्यक्रम का उद्घाटन भाषण दिया, जबकि कवयित्री सुनामणि जेना ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया।

इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में समाजसेवी हरेकृष्ण गिरि की उपस्थिति रही। कार्यक्रम में शक्तिपद पंडा शर्मा, प्रभात कुमार आचार्य, जयश्री मिश्रा, प्रतिमा पंडा, प्रदीप कुमार मिश्रा, तपन कुमार दास, सुनामणि जेना एवं प्रमोदिनी परिछा सहित बीस से अधिक कवियों ने अपनी स्वरचित कविताओं का पाठ किया।

प्रसिद्ध व्यंग्य कवि प्रभाकर साहू एवं कवि सुधाकर सेठी ने कविता सत्र का संचालन किया।

इस अवसर पर संगठन की ओर से दो उत्कृष्ट श्रमिकों — गगन पात्र और मनोरंजन राउत्राय को सम्मानित किया गया। प्रमुख समाजसेविकाएँ प्रणिता मिश्रा और निरूपमा पात्र सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।