एफ.एम. कॉलेज में वरिष्ठ सहायक पूर्णचंद्र पाढ़ी के सेवा निवृत्ति सम्मान समारोह का आयोजन

Jun 1, 2025 - 13:35
 18
एफ.एम. कॉलेज में वरिष्ठ सहायक पूर्णचंद्र पाढ़ी के सेवा निवृत्ति सम्मान समारोह का आयोजन

बालेश्वर, 1/6 (कृष्ण कुमार महांती) — श्री पूर्णचंद्र पाढ़ी, जिन्होंने 1990 में फकीर मोहन कॉलेज में अपनी सेवा की शुरुआत की थी, को उनके दीर्घकालीन और सराहनीय सेवाकाल के उपरांत सेवानिवृत्ति पर औपचारिक रूप से सम्मानित किया गया। उन्होंने कुन्तला कुमारी सावित्री महिला महाविद्यालय, बालेश्वर सहित कई प्रतिष्ठित संस्थानों में कार्य किया और अंततः ऐतिहासिक फकीर मोहन कॉलेज में वरिष्ठ एवं मुख्य सहायक के रूप में विभिन्न उत्तरदायित्वों का निर्वहन करते हुए अपने सेवाकाल की पूर्णाहुति की।

इस अवसर पर प्राचार्य प्रोफेसर दिलीप कुमार घोष की अध्यक्षता में प्राचार्य कक्ष में एक सम्मान सभा का आयोजन किया गया।

समारोह में प्रोफेसर फिरोज कुमार पाढ़ी (प्रशासनिक अधिकारी), प्रोफेसर देबेंद्रनाथ राउत (वित्त अधिकारी), प्रोफेसर राजेश राउत (परीक्षा नियंत्रक), डॉ. अभिजीत दास (वाणिज्य विभागाध्यक्ष), डॉ. संतोष कुमार नायक (ओड़िया विभागाध्यक्ष), डॉ. समीर कुमार साहू (इंटीग्रेटेड बी.एड. विभागाध्यक्ष), वरिष्ठ सहायक श्री प्रदीप कुमार सतपथी, श्री रवींद्र कुमार महांती, पूर्व मुख्य सहायक श्री प्रभात कुमार तराई, लेखाकार श्री प्रभात कुमार महाराणा, श्रीमती रंजीता नायक, कनिष्ठ ग्रंथपाल श्री शक्ति धर बारिक, श्री गोपबंधु दास, श्री गिरिजाशंकर कर एवं अन्य अवशैक्षणिक कर्मचारी उपस्थित रहे। सभी ने भावभीने शब्दों में अपने अनुभव साझा किए और श्री पाढ़ी को शुभकामनाएं दीं।

श्री पाढ़ी जब अपने लंबे सेवाकाल की स्मृतियाँ साझा कर रहे थे, तब माहौल भावुक हो गया और कई सहकर्मी भावविभोर हो उठे। अंत में, प्राचार्य प्रो. घोष के समापन भाषण के पश्चात श्री शक्ति धर बारिक ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया।