पाँच एनजीओ द्वारा ऐतिहासिक बाली जात्रा मैदान में स्वच्छ भारत अभियान और सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम

Nov 13, 2025 - 01:49
 36
पाँच एनजीओ द्वारा ऐतिहासिक बाली जात्रा मैदान में स्वच्छ भारत अभियान और सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम

बालेश्वर, 12 नवम्बर (कृष्ण कुमार मोहंती):
स्वच्छ भारत अभियान के तहत ऐतिहासिक बाली जात्रा मैदान (कटक) में पाँच प्रमुख ओडिशा-आधारित एनजीओ—सिटिज़न्स ह्यूमन राइट्स क्लिनिक (कटक), पूर्वाषा तारिणी माँ सामाजिक-आर्थिक संगठन (कटक), मयनिद्रा फाउंडेशन (भद्रक), सावित्री देवी फाउंडेशन (लिंगिपुर, भुवनेश्वर) और मदर टेरेसा सेवा संघ (भुवनेश्वर)—द्वारा स्वच्छता एवं सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान आयोजित किया गया।

इस अवसर पर कई गणमान्य व्यक्तित्व उपस्थित थे, जिनमें गोपबंधु मलिक (पूर्व अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक एवं संगठनों के आजीवन सदस्य), प्रो. निरंजन बारिक (पूर्व प्रोफेसर, रेवेंसॉ विश्वविद्यालय), प्रो. एवं प्रसिद्ध लेखिका रश्मि राउल, इंडो टीवी की चेयरपर्सन एवं समाजसेविका बनश्री महापात्रा, नेचुरोपैथ सुलग्ना सुचारिता, संस्कृति सुमेधा, बसंता कुमार दास, विश्वकेसन बेहेरा, खगेन भारती, मधुस्मिता चौधरी, सत्रुघ्न महापात्रा, दामोदर बराल, राकेश महाराणा और सुदर्शन साहू प्रमुख हैं।

प्रो. निरंजन बारिक ने जिला प्रशासन से आग्रह किया कि बाली जात्रा उत्सव को पर्यावरण अनुकूल पर्व के रूप में मनाया जाए। प्रो. रश्मि राउल ने कहा कि स्वच्छ भारत अभियान केवल कागजों तक सीमित न रहे, बल्कि इसे व्यवहार में भी अपनाया जाए। उन्होंने याद दिलाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यह अभियान 2 अक्टूबर 2014 को शुरू किया था, परन्तु इसका पूरा लक्ष्य अब भी अधूरा है। उन्होंने प्रत्येक नागरिक से जिम्मेदारी निभाने और सक्रिय सहयोग देने की अपील की।

बनश्री महापात्रा, नृसिंह नाथ नंदा, और विश्वकेसन बेहेरा सहित कई वक्ताओं ने कटक और भुवनेश्वर के नागरिक मुद्दों पर भी प्रकाश डाला।

सिटिज़न्स ह्यूमन राइट्स क्लिनिक के अध्यक्ष गोपबंधु मलिक के अनुसार, यह स्वच्छता एवं जागरूकता अभियान 11 और 12 नवम्बर को भी बाली जात्रा मैदान में जारी रहेगा।