खेलो इंडिया योजना के तहत बालेश्वर में नया खो-खो प्रशिक्षण केंद्र उद्घाटित

बालेश्वर, 22/04/24 (कृष्ण कुमार महान्ति): खेलो इंडिया योजना के तहत बालेश्वर सदर अनुमंडल के अंतर्गत सहदेवखुंटा स्थित म्युनिसिपल सरकारी उच्च विद्यालय में एक नया खो-खो प्रशिक्षण केंद्र का वर्चुअल माध्यम से उद्घाटन किया गया।
इस केंद्र का उद्घाटन ओडिशा के खेल मंत्री सूर्योवंशी सूरज ने वर्चुअली किया।
इस अवसर पर जिला कलेक्टर कार्यालय स्थित ओस्वान हॉल में आयोजित वर्चुअल उद्घाटन समारोह में अपर जिला कलेक्टर श्री सुधाकर नायक, जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती प्राची तनया गिरि, जिला खेल अधिकारी श्री पूर्णचंद्र जेना सहित विभिन्न विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।