राजधानी में बालेश्वर जिले के हितों के लिए लड़ेगा 'एकत्र बालेश्वर' संगठन: जल्द ही आयोजित होगा बालेस्वरियाओं का मिलन मेला

बालेश्वर, ४.५ (कृष्ण कुमार महांति): राजधानी भुवनेश्वर में रहने वाले बालेश्वर वासियों द्वारा गठित संगठन 'एकत्र बालेश्वर' आने वाले दिनों में बालेश्वर जिले में एक सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेज और नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ फार्मास्युटिकल एजुकेशन एंड रिसर्च (NIPER) की स्थापना की मांग करेगा। उत्तरी ओडिशा में अब तक एक भी सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेज न होने और बालेश्वर का मयूरभंज व भद्रक जिलों के मध्य स्थित होने के कारण यहां एक ऐसे संस्थान की आवश्यकता लंबे समय से महसूस की जा रही है।
जहां ब्रह्मपुर में IISER, जटनी में NISER, राउरकेला में NIT, संबलपुर में IIM और कोरापुट में केंद्रीय विश्वविद्यालय स्थापित हो चुके हैं, वहीं बालेश्वर अब तक किसी भी बड़े केंद्रीय शैक्षणिक संस्थान से वंचित है। इसी कारण 'एकत्र बालेश्वर' द्वारा NIPER के साथ-साथ लंबे समय से माँगी जा रही द्वितीय कृषि विश्वविद्यालय की स्थापना की मांग भी की जा रही है।
संगठन ने यह घोषणा की है कि वह जल्द ही राजधानी में इन मांगों को लेकर संघर्ष करेगा और अपने जन्मभूमि के विकास हेतु संघर्ष जारी रखेगा। इस उद्देश्य से 'एकत्र बालेश्वर' जल्द ही एक मिलन मेला आयोजित करेगा। संगठन के प्रवर्तक एवं रोटेरियन सरोज कुमार दास ने यह जानकारी दी।
शनिवार को राजधानी के एक होटल में 'एकत्र बालेश्वर' की बैठक आयोजित हुई, जिसकी अध्यक्षता श्री दास ने की। बैठक में यह निर्णय लिया गया कि शीघ्र ही आयोजन संचालन समिति, स्वागत समिति, वित्त समिति और सांस्कृतिक समिति का गठन किया जाएगा।
बैठक में प्रोफेसर अद्वैत पात्र, स्तंभकार सुदर्शन दास, वरिष्ठ अभिनेता प्रेमांजन परिड़ा, कलाकार केशु दास, पंचानन सामल, शिक्षाविद डॉ. बिनोदिनी पात्र, निरंजन चंद्र पांडा, गौरीशंकर पांडा, विश्वनाथ महांति, वरिष्ठ पत्रकार रामजीवन गोच्छायत, मूर्तिकार जयंत कुमार दास, बिरोज कुमार राउत, स्निग्धा बेहेरा, स्वाति विश्वाल, मेघादीप्ति महापात्र, प्रभंजन महांति, सची माझी और तुषार शतपथी प्रमुख रूप से उपस्थित थे।