फकीर मोहन साहित्य परिषद ने मनाई पद्मश्री लक्ष्मीनारायण साहू की जयंती

Oct 5, 2025 - 23:59
 25
फकीर मोहन साहित्य परिषद ने मनाई पद्मश्री लक्ष्मीनारायण साहू की जयंती

बालेश्वर, 5 अक्टूबर (कृष्ण कुमार महांती): पद्मश्री लक्ष्मीनारायण साहू की 136वीं जयंती फकीर मोहन साहित्य परिषद भवन में श्रद्धापूर्वक मनाई गई।

कार्यक्रम की अध्यक्षता परिषद के अध्यक्ष डॉ. सुभाष चंद्र पात्र ने की। इस अवसर पर परिषद के पूर्व अध्यक्ष डॉ. शिरीष चंद्र जेना और डॉ. लक्ष्मीकांत त्रिपाठी मुख्य अतिथि एवं वक्ता के रूप में उपस्थित थे।

अपने संबोधन में डॉ. जेना ने कहा कि लक्ष्मीनारायण साहू इस धरती के दार्शनिक थे। उन्होंने अपने पूरे जीवन को समाज के कल्याण के लिए समर्पित किया और अपने परिश्रम की छाया का वृक्ष बनकर समाज को शीतलता दी, बिना किसी प्रतिफल की अपेक्षा के।

डॉ. त्रिपाठी ने अपने उद्बोधन में कहा कि लक्ष्मीनारायण साहू अनेक क्षेत्रों में अग्रणी मार्गदर्शक रहे। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि “वे रुद्राक्ष की तरह स्वयं छिदकर दूसरों के लिए मार्ग प्रशस्त कर गए।” अनेक पुस्तकों के रचयिता होने के बावजूद उनकी रचना कालिंदी कमिला इस बात का प्रतीक है कि एक पतित चरित्र भी वाल्मीकि की तरह आदर्श बन सकता है। यह जीवन संदेश उन्होंने समाज को दिया।

कार्यक्रम के आरंभ में परिषद के सचिव डॉ. रत्नाकर सिंह ने प्रारंभिक वक्तव्य रखा, जबकि संयुक्त सचिव राजेश गिरि ने अतिथियों का मंच पर स्वागत किया। अंत में संयुक्त संपादिका कल्याणी नंदा ने सभी अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापन किया।

इस अवसर पर शरत महापात्र, निरंजन राउत, पद्मलोचन दत्त, तपन राय, मधुसूदन माजी, जुमारनाथ पात्र, करुणाकर स, विद्याधर साहू, ज्योत्स्ना राय, अवंती प्रधान, बसंती डे सहित अनेक बुद्धिजीवी और साहित्यकार उपस्थित थे जिन्होंने पद्मश्री लक्ष्मीनारायण साहू को श्रद्धांजलि अर्पित की।